todaynews60.com

Today news india

Mahindra Thar Roxx Suv launchd in India : Price start At Rs.12.99 Lakh

Mahindra Thar Suv Roxx

Mahindra Thar Roxx 5- Door launchd :

महिंद्रा ने थार रॉक्स के बेस पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट को ₹12.99 लाख रुपए (एक्स शोरूम) की शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया है।जबकि बेस डीजल मैनुअल वेरिएंट को ₹13.99 लाख रुपए (एक्स शोरूम) की कीमत पर पेश किया है। नई Mahindra Thar आजादी दिवस के पूर्व संध्या पर ग्लोबल लेवल पर धूम मचाने के लिए तैयार है। बता दें फिलहाल थार के केबल बेस MX1 वेरिएंट का खुलासा किया गया है। आइए इसकी खासियत बताते हैं।

डिजाइन :

महिंद्रा थार रॉक्स 5-डोर वर्जन को आकर्षक लुक में पेश किया है। थार के मूल डिजाइन को बरकरार रखा गया है। इसमें नए छह-स्लैट ग्रिल, सी-आकार के डीआरएल के साथ गोल एलईडी हेडलाइट्स और बम्पर में इंटीग्रटेड फॉग लाइट्स दिए गए हैं।इसमें थार 3-डोर की तरह इंडिकेटर्स को फ्रंट फेंडर में लगाया गया है। इसके अलावा 18-इंच अलॉय व्हील मिलता है। थार रॉक्स में 5 डोर की तुलना में लॉंग व्हीलबेस मिलता है, जो इसके रोड प्रजेंस को काफी बढ़ा देता है।

वहीं महिंद्रा थार रॉक्स 5-डोर एसयूवी के रियर साइड में आयताकार आकार का टेललाइट्स दिया गया है। इसमें 3 डोर मॉडल की तरह ही बीच में ‘थार’ ब्रांडिंग दी गई है। इसके अलावा डोर हैंडल और रियरव्यू मिरर में भी अपडेट देखने को मिलता है।

फीचर्स :

महिंद्रा थार रॉक्स 5-डोर एसयूवी के बेस वेरिएंट में भी कई आकर्षक फीचर्स दिए गए हैं। इसमें एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी टेललैंप, डुअल-टोन मेटल टॉप, रियर एसी वेंट, यूएसबी-सी पोर्ट, 60:40 स्प्लिट सीटें, एडजस्टेबल ड्राइवर सीट जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Thar lcd

इसके अलावा ईएससी, 6-एयरबैग, ब्रेक लॉकिंग डिफरेंशियल, पुश-बटन स्टार्ट और एक बड़ी 10-इंच इंफोटेनमेंट यूनिट दी गई है। साथ ही लेदरेट अपहोल्स्ट्री के साथ हवादार फ्रंट सीटें, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एक हरमन कार्डन साउंड सिस्टम, ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी की सुविधा मिलती है।

पॉवरट्रेन :

थार रॉक्स में 2.2-लीटर डीजल इंजन मिलता है। यह इंजन 148 बीएचपी का पावर और 330 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं MX1 पेट्रोल वेरिएंट में 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 158 बीएचपी का पावर और 330 एनएम का टार्क जेनरेट करता है।दोनों इंजन को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। बता दें कि Mahindra ने अबतक नई Thar Roxx 5-Door के मिड और टॉप वेरिएंट का खुलासा नहीं किया है। रिपोर्ट के मुताबिक इसकी जानकारी कल यानि 15 अगस्त को सार्वजनिक की जाएगी।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *