todaynews60.com

Today news india

CarryMinati (Ajey Nagar) Lifestyle 2021, Biography, Family, Income, Girlfriend, Career, Car & Bike

Carry Minati Biography :-

दोस्तों इंडिया में रोस्टिंग कल्चर को स्टार्ट करने वाले carry Minati आज अपनी Gameplay और Roasting के लिए इंडिया में ही नही बल्कि पूरी दुनिया में फेमस है | इनकी फैंस की संख्या हजारों में नही बल्कि लाखो करोड़ों में है वैसे तो लोगो को लगता है की carry Minati youtube Vs tiktok

के बाद रातों रात कई बड़े youtuber को पछाड़कर एशिया का सबसे बड़ा YouTube creater बन गया | लेकिन दोस्तों असलियत तो यह है कि यहाँ तक पहुंचने के लिए न जाने कितने पापड़ बेले हैं। आज हम इस वीडियो में Carry Minati लाइफस्टाइल बायोग्राफी के बारे में बात करने वाले हैं।

Carry Minati Biography:-

Carry Minati Biography:-

दोस्तों जिसे आप Carry Minati के नाम से जानते हो उसका रियल Name Ajay Nagar है। लेकिन लोग इन्हें प्यार से Carry और Carry Minati के नाम से भी जानते हैं। Carry Minati प्रोफेशनल से यूट्यूबर और गेमर हैं। दोस्तों Carry Minati का जन्म 12 जून 2000 में हरियाणा के फरीदाबाद में हुआ। फ़िलहाल 2024 में ये 24 years के हैं।

कूलिंग दिल्ली पब्लिक स्कूल से हुई बचपन से Carry का मन पढ़ाई में बिल्कुल नहीं लगता था। वो कई कई घंटों तक सिर्फ गेम खेला करते थे। दोस्तों ने अपने यूट्यूब चैनल की शुरुआत 11 साल की उम्र में ही कर दी थी। जब carry के दोस्त ने Carry से कहा कि भाई तू विंडो सेवेन इन्स्टॉल कर ले उसमें सारी गेम चलती है। ने अपने दोस्त की बात पर विश्वास करके विंडो सेवेन इन्स्टॉल कर ली और इस विंडो को इन्स्टॉल करने से Carry को काफी ज्यादा न्यू फीचर मिल गई।

उसमें काफी ज्यादा नई गेम को इन्स्टॉल किया और भरपूर गेम का आनंद उठाया और Carry Minati ने अपना पहला वीडियो भी उसी पर बना डाला। उस टाइम Carry के चैनल का नाम स्टिल फेयर्स था और उसी चैनल पर वो वीडियो अपलोड कर दी। उसके बाद Carry Minati को लगने लगा कि मुझे इस चैनल पर और वीडियो बनानी चाहिए क्योंकि आगे चलकर यूट्यूब में ही कुछ अलग करना है और उस टाइम पर Carry Minati अपने चैनल पर फुटबॉल ट्रिक्स की वीडियो बनाने लगे। लेकिन इस चैनल पर व्यूज बहुत कम आते थे। यहाँ पर हम ये मान सकते हैं कि या तो कंटेंट में कुछ खास दम नहीं था या फिर उस टाइम पर यूट्यूब पर अब के मुकाबले 1% ऑडिएंस भी नहीं थी। दोस्तों के चैनल स्टिल आज भी अड्जॅस्ट करता है और आप इनके चैनल के बारे में यूट्यूब पर सर्च करके देख सकते हो। दोस्तों इसके बाद यूट्यूब के लिए धीरे धीरे सीरियस होते रहे और लगातार मेहनत करने के बाद 15 साल की उम्र में Carry Minati ने 30 October 2014 को अपना नया चैनल बनाया, जिसका नाम रखा एडिक्टेड ए वॅन पर वो काउंटर स्ट्राइक खेला करते थे और साथ ही साथ गेम प्ले की कमेंट्री भी किया करते थे।

Carry Minati Game :

कमेंट्री में कभी सनी देओल की आवाज़ तो कभी रितिक की आवाज में उस टाइम पर केरी ने ज़ोर ज़ोर में काउंटर स्ट्राइक पर डेढ़ 100 वीडियो बना डाले। लेकिन उस टाइम पर इंडिया में बहुत कम लोगों को गेम प्ले की वीडियो देखना पसंद था और उस टाइम पर के जो भी शो से 200 सब्सक्राइबर थे, वो Carry Minati की फनी कमेंट्री सुनने के लिए वीडियो देखा करते थे और इसी को देखते विजय ने चैनल का नाम एडिक्टेड ए वॅन से Carry देओल रख दिया। ओरिजिनल पर जो भी एडिट की हुई लोक वाली की वीडियो थी, उन सभी वीडियो को प्राइवेट कर दिया। उसके बाद केरी ने गेमिंग रोस्टिंग वीडियो बनाना शुरू कर दिया। और ऐसी वीडियो में केरी गेम प्ले के साथ साथ छोटे आर्टिस्ट को रोस्ट भी करने लगे जो की इंडिया में पहली बार किसी ने ट्राई किया था और धीरे धीरे का चैनल डिसेंट रफ्तार से आगे बढ़ने लगा और इसके बाद Carry ने 23 अप्रैल 2016 को अपने चैनल के न्यू लोगों के साथ न्यू चैनल आर्ट बनाकर अपने चैनल का नाम केरी देओल से Carry Minati रख दिया और एक के बाद एक क्रिस सिंगर और डांसर की रोस्टिंग वीडियो बनाई। दोस्तों उन दिनों भुवन वाम काफी तेजी से वायरल हो रहे थे।

Carry Minati Roast bb :-

और आज भी वो इंडिया के सबसे बड़े यूट्यूबर में से एक है। लेकिन किसी ने भी उस टाइम पर बी बी की वाइंस को रोस्ट नहीं किया था। लेकिन Carry Minati ने बी बी की वाइंस को रोस्ट करने की हिम्मत जुटाई। उसके बाद केरी ने भुवन बाम का रोस्ट कर डाला और इससे कैरी का चैनल कुछ ही दिनों में तेजी से वैरल होने लगा। लेकिन इस टोस्ट वीडियो पर बी बी के वाइंस के फैन्स भड़क गए और Carry Minati को कमेंट सेक्शन में गालियां देने लगे। लेकिन दोस्तों ऐसा होना भी जायज़ था क्योंकि इससे पहले इंडिया में शायद ने रोस्टिंग वीडियो देखी होगी, जो की ज्यादातर लोगों के लिए एक नया एक्सपीरियंस था। कहानी तब पलटी जब इस वीडियो को बी बी ने खुद अप्रीशीएट किया। इसके बाद गैरी के उस रोस्ट वीडियो को लोगों ने काफी ज्यादा पसंद किया क्योंकि लोगों को धीरे धीरे समझ में आने लगा कि रोस्टिंग केवल एंटरटेनमेंट के लिए होती है। इन सभी चीजों में 2014 से 2016 तक मात्र 50,000 सब्सक्राइबर थे, लेकिन बी बी का रोस्ट करने के बाद कैर्री के चैनल पर सब्सक्राइबर का आंकड़ा तेजी से बढ़ा और कुछ ही दिनों में 1,00,000 सब्सक्राइबर भी कंप्लीट हो गए। उसके बाद ने उस महीने में सात और रोस्ट वीडियो बनाए, जिसमें बी बी के वाइन्स के अलावा परदेसी गर्ल भी शामिल थी। इसी समय कैर्री मीनाटी ने अपने चैनल पर एक बड़ा बदलाव किया। इन्होंने गेमिंग रोस्टिंग को छोड़कर फेस केम रोस्ट करने लगे। उसके बाद ने अपने एक्सप्रेशन से लोगों को काफी ज्यादा एंटरटेन किया। लेकिन दोस्तों इन सभी चीजों के बीच अपनी पढ़ाई को तो बिल्कुल भूल गए और जब Carry Minati के ट्वेल्फ्थ के एग्ज़ैम आ गए लेकिन यूट्यूब के चक्कर में पूरे साल पढ़ाई नहीं की, जिसके बाद Carry Minati एग्ज़ैम से 1 दिन पहले रात को अपने पापा के पास गया और बोला पापा मुझे ये सब नहीं होगा और केरी के पिता ने भी हंस कर बोल दिया कि जो तुझे करना है वो तू कर ले। उसके बाद अपने स्कूल से ड्रॉप आउट लेकर ओपेन स्कूल से अपनी एग्ज़ैम क्लियर की और तभी से लेकर अब तक Carry Minati ने यूट्यूब को फुल टाइम करियर बनाया हैं। लेकिन दोस्तों बात यहाँ खत्म नहीं हुई। कैरी के जन्म पर कॉपीराइट स्ट्राइक आना शुरू हो गए, लेकिन हद तो तब हो गई जब 10 अगस्त 2016 को Carry Minati के चैनल पर तीन copyright स्टाइल आ गई क्योंकि जिनको Carry Minati ने रोस्ट किया था उनको वो वीडियो पसंद नहीं आई और कॉपीराइट स्ट्राइक दी। लेकिन Carry Minati को ऑडिएंस का काफी ज्यादा सपोर्ट मिला |

Carry Minati:-
  • Name – Ajay Nagar
  • Nickname – Carry Minati
  • Date of birth – 12 June 2000
  • place – Harayana ,faridabad
  • youtuber
  • car – toyata fortuner
  • Girlfriend- no

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *